सेंधवा। अवैध गांजा पीने वाले 2 आरोपियों को पकड़ कर केस दर्ज
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/65c31f47-7322-46fe-8236-09248989c859-780x470.jpg)
सेंधवा। शहर पुलिस ने अवैध गांजा पीने वाले 2 आरोपियों को पकडा है। इनके विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा अवैध नशे के व्यापार, तस्करी तथा नशे के सेवन करने वाले आरोपीगणों की तलाश करते टीम भवानी चौक स्थित सार्वजानिक काम्प्लेक्स की प्राथमिक मंजिल पहुंची। जहां तलावडी मोहल्ला निवासी रवि पिता प्रकाश पाटिल और शास्त्री कॉलोनी का काशी पिता छोटू सोनोने को सार्वजानिक स्थान पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पीते हुए पकड़ा। जिनके कब्जे से एक एक चिलम, बीड़ी, अध जला अवैध मादक पदार्थ गांजा, माचिस जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया।
शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया की शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, व्यापार तथा इनके सेवन करने वाले आरोपियों पर सेंधवा शहर पुलिस लगातार इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।