बड़वानी दो बोलेरो वाहन चोर थाना पुलिस की गिरफ्त में
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/5762c894-cb75-4d4a-be8e-3db1a7147b7a-780x470.jpg)
थाना बड़वानी पुलिस ने रामदेव बाबा मंदिर बायपास से चोरी की गई बोलेरो का खुलासा कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बड़वानी। पुलिस थाना बड़वानी पर फरियादी अजीत सिंह पिता हंसराज रघुवंशी, उम्र 45 वर्ष, निवासी सुख विलास कॉलोनी बड़वानी ने दिनांक 29.12.2024 को रिपोर्ट की कि दिनांक 28.12.2024 को फरियादी का बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 09 डीएम 3704, जो रामदेव मंदिर के पीछे कुक्षी बायपास रोड बड़वानी में रोजाना की तरह खड़ा था, किसी अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 840/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और चोरों को पकड़ने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह ने वाहन चोरी का खुलासा करने हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया।
टीम ने सतत प्रयास करते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से अपराध का बारीकी से अनुसंधान किया। अनुसंधान के दौरान 04.01.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बड़ौदा, गुजरात में नरेंद्र नामक व्यक्ति एक सफेद रंग की बोलेरो की फोटो अपने मोबाइल में दिखाकर उसे बेचने के फिराक में है। पुलिस टीम ने बड़ौदा पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर नरेंद्र पिता मोहन अलावे, उम्र 29 वर्ष, निवासी गुथल थाना आजुआ, जिला बड़ौदा, गुजरात से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि 29.12.2024 को वह और उसका साथी अक्षय पिता मुकेश बडोले, उम्र 20 वर्ष, निवासी गुथल, थाना आजुआ, जिला बड़ौदा, गुजरात ने एक सफेद रंग की बोलेरो चोरी की थी, जिसे गणेश चला रहा था। गुजरात में उनके पास उसे छुपाने की जगह नहीं थी, इसलिए उक्त वाहन को गणेश और अक्षय लेकर गणेश के गांव भवती गए थे। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़वानी थाना लाया गया और ग्राम भवती से अक्षय पिता मुकेश बडोले, उम्र 20 वर्ष, निवासी गुथल, थाना आजुआ, जिला बड़ौदा, गुजरात को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से उक्त बोलेरो वाहन जब्त किया गया, जिसकी कीमत 12 लाख 92 हजार रुपये है। दोनों आरोपियों को न्यायालय बड़वानी में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस कप्तान बड़वानी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इनका रहा योगदान-
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान, निरीक्षक श्री दिनेश सिंह कुशवाह, प्रआर. 70 शैलेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. 29 दीपक डोड़ियार, प्रआर. 407 संदेश, आर. 678 दिनेश बैरवा, आर. 255 लाल सिंह नार्वे, आर. 09 सरदार डोडवा, साइबर टीम उनि रितेश खत्री, प्रआर. योगेश पाटील, आर. अर्जुन, आर. मडिया, आर. अर्जुन का योगदान सराहनीय रहा है।