सेंधवा; निशुल्क जांच के बाद 33 लोगों के द्वारा शराब की आदत छुड़ाने हेतु दवाई ली
सेंधवा। वर्तमान में शराब का नशा एक फैशन के रूप में होता जा रहा है। विभिन्न समारोह, त्यौहारों, नव वर्ष, विवाह उत्सवों, जन्मोत्सवो आदि में शराब पीकर कार्यक्रम में सम्मिलित होना एक आदत सी बनती जा रही है। शराब जैसी बुरी आदत पर अंकुश लगना बहुत जरूरी है। नवयुवक पीढ़ी शराब के दलदल में फसती जा रही है। शराब पीने की बुरी आदत से छुटकारा पाने हेतु सेंधवा स्थित प्रेमसुख हॉस्पिटल एवं नशा मुक्ति केंद्र पर रविवार को शराब मुक्ति हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों से आए हुए 33 लोगों के द्वारा शराब की आदत छुड़ाने हेतु दवाई ली गई। इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक खून की जांचे निःशुल्क की गई। पिछले शिविरों में जिन लोगों द्वारा शराब मुक्ति की दवाइयां ली गई थी, उनमें से बहुत से लोगों की शराब पीने की आदत पूरी तरह से छूट गई एवं कुछ लोगों की शराब पीने की आदत बहुत कम हो गई है। यह जानकारी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ. एम.के. जैन द्वारा दी गई। डॉ. जैन द्वारा बताया गया कि प्रत्येक रविवार शराब की आदत को छुड़ाने हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड टेस्ट के साथ शराब मुक्ति हेतु दवाई वितरण की जाएगी।