बड़वाह। इंदिरा मार्केट, नगर पालिका एवं बस स्टैंड के डिस्मेंटल के टेंडर हुए जारी…16 जनवरी को खुलेंगे टेंडर…
कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका द्वारा शहर के इंदौर इच्छापुर हाइवे पर मुख्य चौराहे के समीप स्थित इंदिरा मार्केट, नगर पालिका भवन एवं बस स्टैंड के भवन को डिस्मेंटल करने के नपा ने टेंडर जारी कर दिए गए हैं। विदित रहे कि पूर्व में इंदिरा मार्केट, बस स्टैंड एवं नए नगर पालिका का नया भवन बनाए जाने के लिए परिषद में प्रस्ताव पास किए जा चुके हैं।
करीब 5.25 करोड़ की लागत से नए नगर पालिका एवं बस स्टैंड के साथ ही इंदिरा मार्केट के निर्माण का कार्य किया जाना हैं। नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि शहर में नवीन भवनों के निर्माण का कार्य किया जाना हैं। नपा द्वारा इन भवनों को डिस्मेंटल किया जाना हैं। जिसके लिए 25 दिसंबर को टेंडर जारी हुए हैं, 16 जनवरी को टेंडर खुलेंगे।
जिसमें भावनों को डिस्मेंटल करने की अवधि 1 महीने की हैं। इन प्रकिया में नपा भवन भी डिस्मेंटल होगा। नगर पालिका का कार्य सुचारू चलता रहे इसके लिए नगर पालिका परिसर में टीन शेड निर्माण किया जाएगा। 1 साल में नगर पालिका का नया भवन तैयार किया जाएगा। नपा अध्यक्ष ने बताया कि इंदिरा मार्केट फेस 1, फेस 2 एवं फेस 3 के निर्माण का कार्य किया जाना हैं। जिसके लिए मार्केट को डिस्मेंटल किया जाएगा।
फेस 2 और फेस 3 के व्यापारियों को रोड पर 8 फिट की जगह दी जाएगी जिससे वो अपना व्यापार सुचारू रूप से चला सकेंगे। लेकिन फेस 1 के दुकानदारों को कहा गया कि यदि आपने दुकानें हटाई तो 3 माह में नई दुकान का निर्माण कर आपको दे दी जाएगी वहीं यदि आपने वही बाहर व्यापार किया तो दुकान निर्माण में 6 माह का समय लगेगा।