दो आरोपियों से पांच दो पहिया वाहन जब्त
थाना बडवानी पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा
थाना बड़वानी पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा कर 05 दोपहिया वाहन किए जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार
बड़वानी। पिछले कुछ दिनों से बडवानी में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बड़वानी श्री जगदीश डावर ने टीम को निर्देश दिए। एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान और निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
दिनांक 01.01.2025: मुखबिर की सूचना पर मटन मार्केट, बडवानी से एक संदेही संदीप मुजाल्दे को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने 3 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की, जिन्हें उसके घर से बरामद किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 01.01.2025: अभिन्दन नगर के नागरिकों ने रामसिंह विनोदसिंह को चोरी करते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने 2 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपी संदीप पिता मयाराम मुजाल्दे (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम सिनखेड़ा, थाना बरूड, जिला खरगोन 2. रामसिंह पिता विनोदसिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी पिथमपुर सागौर कुटी, जिला धारको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
जप्त किए गए वाहन
बजाज डिस्कवर (क्रमांक MP-46-MD-8084): ₹35,000/-
- बजाज सीटी (क्रमांक MP-11-MV-7134): ₹40,000/-
- एचएफ डिलक्स (क्रमांक MP-46-MS-5680): ₹60,000/-
- एचएफ डिलक्स (क्रमांक MP-46-MN-4446): ₹50,000/-
- एचएफ डिलक्स (क्रमांक MP-46-MA-0910): ₹35,000/-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 29 दीपक डोड़ियार, प्रआर 407 संदेश, प्रआर 410 रजनीश, प्रआर सतीश पाटीदार, प्रआर 101 गुलाबसिंह मण्डलोई, आर 279 चेतन, आर सरदार डोडवा, आर 515 हितेन्द्र, आर 678 दिनेश बैरवा, आर 255 लालसिंह नार्वे, आर 559 चम्पालाल, और आर आत्माराम ने महत्वपूर्ण भूमिका रही