बड़वानी
बड़वानी; ग्राम सिलावद में अतिरिक्त राशन दुकान खोलने हेतु आवेदन आमंत्रित
बड़वानी ; सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत 800 से अधिक पात्र परिवार होने पर अतिरिक्त उचित मूल्य दुकान खोलने के शासन स्तर से निर्देश जारी किये गये है। उक्त आदेश के परिपालन में सिलावद उचित मूल्य दुकान में 1625 पात्र परिवार होने से एक अतिरिक्त दुकान खोली जानी है। ग्राम पंचायत सिलावद में उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु आवेदन 11 जनवरी तक ऑनलाइन आमंत्रित किये गए है। विपणन संस्था भी आवेदन के लिए पात्र है।
एसडीएम बड़वानी श्री भूपेंद्र रावत से प्राप्त जानकारी अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी –
- पात्र संस्था विभागीय वेबसाइट https://rationmitra-nic-in के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने वाली पात्र संस्था शासकीय विभाग में एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- आवेदन करने वाली संस्था उसी ग्राम पंचायत की होना अनिवार्य है। अंतिम तारीख एवं अन्य निर्देशों में वृद्धि कमी करने का अधिकार एसडीएम बड़वानी के पास रहेगा