बड़वानी; समयावधि में सेवा न देने पर अधिकारियों पर लगाया जाए जुर्माना- कलेक्टर
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/12/04-780x470.jpg)
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक सम्पन्न
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। लोक सेवाओं के प्रदान की गांरटी अधिनियम सुशासन का एक प्रतिबिंब है जो नागरिकों को निर्धारित समय सीमा में सार्वजनिक सेवाओं के प्रदान की गांरटी देता है ताकि कोई भी नागरिक सार्वजनिक सेवाओं के लिए परेशान न हो और ऐसा करने में विफल अधिकारियों पर अधिकतम जुर्माना लगाया जाए। साथ ही सभी संबंधित अधिकारी पूरी जवाबदेहिता के साथ अपने कर्तव्यो का पालन करें ।
उक्त बाते कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सोमवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक की समीक्षा के दौरान कही। बैठक में सभी निकायो में समग्र ई केवायसी करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा सभी जनपदो के सीईओ एवं नगरीय निकायो के सीएमओं को निर्देशित किया है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ पाने के लिये समस्त नागरिक का ई केवायसी होना अतिआवश्यक है। अतः सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में ऐसे लोगो की सूची बनाये , जिन्हें ई केवायसी न होने के कारण किसी योजना के लाभ से वंचित है । साथ ही सभी सीईओ एवं सीएमओ को यह भी निर्देशित किया कि ऐसे दिव्यांगजनो को चिन्हांकित करें और सूची बनाये जिन्हे कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, ब्लाइंड स्टीक आदि की आवश्यकता हो। जिससे इस योजना का सेचूरेशन हो सके ।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
- सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणो के निराकरण के लिये प्रयास करने की आवश्यकता है। ताकि रेंकिग में सुधार परिलक्षित हो सके ।
- कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा कर बताया गया कि वर्तमान में कुल 214 शिविर आयोजित हो चुके है और 26 जनवरी 2025 तक शिविर आयोजित किये जाये । सभी एसडीएम एवं सीएमओ आयोजित शिविरो का निरीक्षण कर एंव किये जा रहे कार्याे की जानकारी रखे, साथ ही नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक कार्ड बनवाये जाना सुनिश्चित हो सके।
- साथ ही आपूर्ति अधिकरी एंव सभी एसडीएम ऐसे लोगो को चिन्हांकित करें, जिन्हें पिछले कुछ माह से किसी कारणवश खाद्य वितरण नहीं हुआ साथ ही सबसे कम दिनो खुली उचित मूल्य की दुकानो पर भी कार्यवाही करें ।
- ऐसे क्षेत्र जहा पिछले दिनो हुई वर्षा और ओलावृष्टि से जिन किसानो की फसले प्रभावित हुई है। वहॉ पटवारियो को भेजकर सर्वे कराना सुनिश्चित करें ।
यह रहे ऑनलाइन मौजूद- बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री के के मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र पटेल, एसडीएम पानसेम श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी एसडीएम श्री भूपेन्द्र रावत सहित अन्य विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे । वहीं समस्त तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ एवं अन्य वीसी के माध्यम से ऑनलाईन जुड़े ।