सिविल अस्पताल में नर्स और वार्ड बॉय से महिला पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/12/e2f79558-12ff-4f29-9cc0-f8ae0714899a-780x470.jpg)
सेंधवा में डॉक्टरों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
सेंधवा। शहर के सिविल अस्पताल में रविवार रात ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स और वार्ड बाय के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार को अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों ने सीबीएमओ के साथ शहर थाने पर एसपी के नाम ज्ञापन दिया। आरोप है कि 29 दिसंबर की रविवार रात करीब 10.15 बजे ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ अभिनव कॉलोनी निवासी महिला सुरती बाई पति स्व. तेजा सिंह ने अचानक हमला कर दिया था। महिला ने मारपीट करते हुए गाली-गलौज कर अभद्र व्यवहार किया। मारपीट के दौरान नर्स को चोट भी आई है। नर्स का इलाज कर एमएलसी बनाकर पुलिस थाने पर भी सूचना दी गई। मामले में पुलिस ने संबंधित महिला के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
ज्ञापन के माध्यम से पुलिस को बताया कि इस विवाद में बीच बचाव करने आए वार्ड बॉय के साथ भी महिला ने मारपीट करते हुए उसे भी चोट पहुंचाई है। विवाद बढ़ता देख जनरल वार्ड में भर्ती एक मरीज की ड्यूटी पर तैनात शहर थाने के आरक्षक ने बीच बचाव किया, तो आरोपी महिला ने आरक्षक के साथ भी धक्का-मुक्की की।
स्थायी पुलिस चौकी की मांग-
ज्ञापन के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के साथ घटना के बाद सभी स्टाफ में भय के साथ असुरक्षा का माहौल बन गया है। अधिकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल अस्पताल सेंधवा में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित किए जाने को लेकर कार्रवाई की जाए। साथ ही इस तरह की घटना को अंजाम देने वाली अभिनव कॉलोनी निवासी महिला पर जल्द कार्रवाई की जाए। जिससे अधिकारी कर्मचारियों को शासकीय करने में कोई असुविधा न हो।
कार्रवाई की मांग-
सीबीएमओ डॉ. ओएस कनेल ने बताया कि अस्पताल स्टाफ के साथ हुई। इस घटना के बाद कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने और शासकीय काम में बाधा पहुंचाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम आज शहर थाने पर ज्ञापन दिया है। साथ ही सिविल अस्पताल में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की भी मांग की गई है।
केस दर्ज किया- शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि मामले में सुरती बाई के विरूद्ध गाली गलौज, शासकीय कार्य में बाधा और शासकीय सेवक से मारपीट को लेकर केस दर्ज किया गया है।