विद्यार्थी जीवन का अनुशासन ही भविष्य का निर्माण करता है, सफलता के लिए संकल्प करें प्रतिस्पर्धा से कभी नहीं डरे- विधायक श्री श्याम बर्डे
खेतिया बालक विद्यालय में होगा सीएम राइज स्कूल- विधायक श्री श्याम बर्डे
खेतिया। राजेश नाहर। मध्य प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत विधायक श्याम बर्डे ने आज बालक व कन्या विद्यालय के संयुक्त आयोजन में 94 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया।
विधायक बर्डे ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा से कभी डरे नहीं, विद्यार्थी जीवन का अनुशासन सफल बनाता है हमारे माता-पिता हमें पढ़ने के लिए विद्यालय भेजते हैं माता-पिता का सर गौरव से ऊंचा रहे यही हमारा प्रयास रहना चाहिए, विद्यालयों को लेकर कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं ऐसे में आपकी शिक्षा को लेकर कोई कमी नहीं रखी जाएगी अच्छे अध्ययन करने वाले विद्यार्थी शासन की सहायता से विदेश में भी अध्ययन कर नाम कमा रहे हैं।वही खेतिया बालक विद्यालय में सीएम राइज स्कूल होने की घोषणा की।
साइकिल वितरण समारोह में विधायक श्री श्याम बर्थडे ने कन्या विद्यालय के प्रांगण में मां सरस्वती का पूजन अतिथियों सहित कर बच्चों को साइकिल वितरित करते हुए उत्साहित किया है विधायक बर्डे ने कहा कि निःशुल्क सायकिल वितरण से जो बच्चे दूर स्कूल नही आ पाने से अपनी शिक्षा छोड़ देते थे उनके लिये सहायक है,कार्यक्रम के दौरान कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिकनृत्य प्रस्तुत किये जाने पर प्रोत्साहित करते हुए पारितोषिक दिया,विद्यर्थियों को परीक्षा तक मोबाइल से दूरी बनाने की सलाह देते हुए सभी को सफलता मिलने व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हीरालाल संचेती ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुम, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सोनीस जनपद अध्यक्ष शीला वसावे, नगर पंचायत के पार्षद गण बड़ी संख्या में खेतिया एवं पानसेमल के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ,व अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के आरंभ में कन्या विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र पाटिल ने विद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन के साथ अपनी बात रखी वहीं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए बालक विद्यालय के प्राचार्य मधुकर पटेल ने करते हुए आगामी समय में बालक विद्यालय में कार्यक्रम उत्साह से आयोजित करने की बात कही संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय पटेल ने किया। बालिकाएं साइकिल मिलने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती दिखाई दी वही साइकिल मिलते ही बालक विद्यालय के छात्र साइकिल चलाकर अपने घरों की ओर निकल गए। मध्य प्रदेश शासन की अनूठी पहल पर आज विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह देखा गया।विद्यालय बर्डे वरिष्ठ सहकारी नेता स्व0हरेंद्र हरसोला के निधन पर एवं सतीश चौधरी के परिवार में हुई गमी में कार्यकर्ताओं सहित शौक व्यक्त करने पहुंचे