चोरी हुई बाइक 24 घंटे में बरामद, चोर खरगोन से गिरफ्तार
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241230-wa00119103753148118025935-780x470.jpg)
सत्याग्रह लाइव भीकनगांव:- शनिवार दोपहर बस स्टैंड से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर चोर को खरगोन से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241230-wa00119103753148118025935-1024x566.jpg)
पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक व्यक्ति बाइक को लेकर खरगोन की ओर जाते हुए दिखाई दिया। साईंखेड़ी और बामनाला चौकी के सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई। इसके बाद खरगोन पुलिस को सूचना देकर बाइक और चोर की तलाश तेज की गई।
रविवार को खरगोन पुलिस ने आरोपी राहुल पिता सिवराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी डाबरिया फाल्या, खरगोन को चोरी की गई बाइक क्रमांक एमपी 10 जेड एफ 3979 के साथ गिरफ्तार कर लिया।
भीकनगांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 640/24 के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 379 में मामला दर्ज किया। पुलिस टीम में एसडीओपी राकेश आर्य के निर्देशन में थाना प्रभारी गुलाबसिंग रावत, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक राजू कनोजे और शैलेश जमरे की अहम भूमिका रही।