बड़वानी
नप अध्यक्ष व पार्षदों ने किया निर्माण कार्य का अवलोकन

राजेश नाहर,खेतिया।
नगर परिषद खेतिया द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों मे सीमेंट कांक्रीट सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे वार्ड नं.03 शिव चौक (संतापवाडी) मे चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन नप अध्यक्ष दशरथ आनंदा निकुम, उपाध्यक्ष चेतन संचेती ,लोक निर्माण समिति के सभापति सचिन पटेल पार्षदप्रतिनिधि कमलेश राजपूत,राकेश चौधरी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईश्वर महाले, सहित नगर परिषद की टीम व वार्डवासी उपस्थित थे।
नप अध्यक्ष दशरथ निकुम का कहना है परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो का निरन्तर अवलोकन किया जा रहा है,नगर विकास को लेकर परिषद प्रतिबद्धता से विकास कार्यो को गति दे रही।
