बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; राज्यसभा सांसद ने किया मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का औचक निरीक्षण
बड़वानी; प्रदेश सरकार के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण राज्य में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतो एवं नगरीय वार्डों में जनकल्याण शिविर आयोजित कर शासन की 63 जन कल्याणकारी योजनाओं एंव सेवाओं का लाभ मौके पर ही पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी द्वारा शनिवार को बड़वानी जिले की ग्राम पंचायत बड़गांव में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना एवं एवं उन्हे शीघ्र निराकृत कर चिन्हित सेवाओं का लाभ दिए जाने का आश्वासन भी दिया।