सेंधवा
सेंधवा। संत श्री सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी, सुंदरकांड पाठ किया

सेंधवा। शहर के निकट ग्राम ग्राम गोई में शनिवार को निमाड़ के महान संत श्री सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन हुआ। इसमें प्रयागराज में हो रहे हैं महाकुंभ के लिए हर घर से थाली और थैली का दान भी एकत्रित कर सार्वभौम सनातन धर्म महासभा की अधिवक्ता विमला शर्मा को सौंपा गया। सुंदरकांड का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के ट्रस्टी और संघ पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा, गजानन शर्मा के निवास पर हुआ। इसमें सेंधवा की राम रक्षा समिति और राम कटोरा मोहल्ला की महिलाएं भी शामिल हुई। सर्व श्री कल्पना शर्मा, हर्ष शर्मा, कविता उपाध्याय, गायत्री शर्मा आदि ने अपनी सखियों के साथ सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम गोई के प्रत्येक घर से थाली और थैली प्राप्त हुई।