सेंधवा; प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के लिए शैक्षिक संवाद किया, समस्याओं को सुन निराकरण किया गया

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार अनुसार हुए आयोजन
सेंधवा। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार शनिवार को सेंधवा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कक्षा 3 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षको का शैक्षिक संवाद कार्यक्रम किया गया। जिसमे पीयर लर्निंग के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाने पढ़ने के तरीके और उसके तहत जोड़ों में पठन और इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्या बच्चों और ये कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों को क्या परेशानी आई? एवं उसका आपस में निराकरण शिक्षकों द्वारा साझा किया गया। वहीं शिक्षकों ने अपनी अपनी समस्या आपस में सुनकर उसका निराकरण किया। वहीं कक्षा 6टी से 8वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को रचनात्मक फीडबैक एवं अपनी अपनी समस्या पर चर्चा की गई। संवाद के दौरान अकादमिक समन्वयक एवं शैक्षिक संवाद के नोडल अधिकारी महेंद्र वर्मा, जनशिक्षक राजू शिंदे, सह सहज कर्ता दिलीप भंवर उपस्थित रहे।