सेंधवा। 4 साल से चोरी के मामले में फरार ईनामी बदमाश को धार जिले से पकड़ा, जेल भेजा
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/12/394337a2-1dfd-4c11-9bef-4d4507fd7ba7A-677x470.jpg)
चाचरिया चौकी पुलिस ने की कार्यवाही
सेंधवा। चाचरिया चौकी पुलिस ने 4 साल से चोरी के मामले में फरार ईनामी बदमाश को धार जिले के ग्राम बड़कच थाना टांडा से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण श्री दिलीप पुरी के नेतृत्व में 4 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रमल उर्फ गुड्डू, निवासी ग्राम बड़कच, थाना टांडा, जिला धार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी। दिनांक 28 दिसंबर 2024 को चौकी प्रभारी चाचरिया सहायक उप निरीक्षक श्री संजय शर्मा को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रमल उर्फ गुड्डू ग्राम बड़कच में मौजूद है। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, और एसडीओपी सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पुरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम बड़कच में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया गया।
ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी में निरीक्षक दिलीप पुरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा चौकी प्रभारी चाचरिया प्रधान आरक्षक 62 राम किशोर प्रजापति आरक्षण 234 विकास आरक्षक 187 गेदिया डावर की विशेष भूमिका रही।