सेंधवा; नपा द्वारा एक दिवसीय सफाई अभियान, अनाधिकृत निर्माण अपशिष्ट का संग्रहण

सेंधवा। नगर पालिका परिषद सेंधवा ने आज एक दिवसीय सफाई अभियान का आयोजन किया, जिसके अंतर्गत शहर में अनाधिकृत रूप से पड़े निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट का चिन्हांकन कर उसे संग्रहित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहर की सफाई को बढ़ावा देना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना था।
नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने शहर भर में फैले हुए अनधिकृत निर्माण अपशिष्टों की पहचान की और उन्हें इकट्ठा कर निकाय के प्रसंस्करण स्थल पर भेजा। इस पहल के जरिए नगर पालिका ने यह सुनिश्चित किया कि शहर में अव्यवस्थित रूप से पड़े कचरे को सही तरीके से निपटाया जाए, जिससे न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार हो, बल्कि पर्यावरणीय प्रदूषण भी कम हो।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी ने बताया कि यह अभियान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में ऐसे अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया है।

