बड़वानी; ऐसे व्यक्ति को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाएं जिसकी छवि साफ व स्वच्छ हो और जो पार्टी की रीति नीति को जानता हो
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देश पर संगठन पर्व 2024 के तहत जिला अध्यक्ष पद हेतु रायशुमारी की गई। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई। रायसुमारी से पूर्व आपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम बंसल व पर्यवेक्षक सत्येन्द्र भूषणसिंह ने रायशुमारी में शामिल होकर राय देने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाएं जो पार्टी की रीति नीति को जानता हो। जिसकी छवि साफ व स्वच्छ हो और कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलता हो।
संगठन की इस भावना को ध्यान में रखकर हमें जिले के लिए अच्छे नाम प्रदेश स्तर पर भेजना है। इसमें तीन नामों के अतिरिक्त एक महिला का नाम भी हो। यह पार्टी की और से गाइड लाइन दी गई। रायशुमारी में भेजे गए नामों की पैनल को भोपाल मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से 30 दिसम्बर को नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
इन लोगो से की गई रायशुमारी-
प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष पद हेतु आपेक्षित श्रेणी सूची अनुसार रायसुमारी की गई। जिसमें नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, जीते-हारे विधायक व पूर्व विधायक, सांसद लोकसभा व राज्यसभा एवं पूर्व सांसद, संगठन सम्भाग प्रभारी व जिला प्रभारी, वर्तमान जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्षो से अलग-अलग बंद कमरे में रायशुमारी की गई।
ये रहे मंचासीन-
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम बंसल, पर्यवेक्षक सत्येंद्र भूषणसिंह, जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले, जिला निर्वाचन सहप्रभारी द्वय ओमप्रकाश खंडेलवाल व अजय यादव मंचासीन रहे।