बड़वाह। पुलिस ने सुने मकानों मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…आरोपी ने काबुली 4 अन्य चोरी की घटनाएं….
कपिल वर्मा बड़वाह। पुलिस ने वर्ष 2022 में मकान का ताला तोड़कर घर मे से जेवरात चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने सीसीटीवी फुटैज से संदिग्धो की तलाश पतारसी हेतु फारेंसिक मदद से बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही पुलिस की बारीकी से पूछताछ में 35 वर्षीय आरोपी बलवीर उर्फ डब्बु पिता सजन मानकर निवासी जयंती माता रोड बडवाह ने अन्य तीन चोरी की घटना करना भी कबूल किया है।घटना का खुलासा करते हुए शाम साढ़े छह बजे पुलिस थाने पर एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि वर्ष 2022 मे फरियादी ने अपने घर का ताला तोड़कर घर मे रखे जेवरात चोरी करने की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
प्रकरण मे अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटैज प्राप्त कर फुटैज का विश्लेषण किया गया। फारेंसिक मदद प्राप्त कर मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र का आदतन अपराधी हिस्ट्रीशीटर बलवीर उर्फ डब्बु पिता सजन मानकर उम्र 35 साल निवासी जयंती माता रोड़ बडवाह को पुलिस टीम द्वारा तलाश की गई एवं उसके मिलने वाले हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
परंतु पुलिस को बलवीर उर्फ डब्बु को पकड़ने मे सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी न ही उसके ठिकाने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र मे विश्वसनीय मुखबिरों को भी बलवीर उर्फ डब्बु की जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया। जिसमें 25 दिसंबर को मुखबिर सूचना के आधार पर बलवीर उर्फ डब्बु को पकड़ा गया एवं उक्त चोरी के बारे मे बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई।
जिसमे बलवीर उर्फ डब्बु ने उक्त चोरी के अलावा 3 और अन्य चोरी की घटना जिसमे पिछले वर्ष बस स्टैंड बड़वाह से पैसों से भरी थैली चुराना, पिछले महीने गौरव नगर बड़वाह के सुने मकान से रात्रि मे घर का ताला तोड़कर घर मे रखी साड़ियां, बर्तन व एक मोटर सायकल चोरी करना व कुछ दिन पूर्व साईं मंदिर के पास कवर कालोनी बड़वाह के सुने मकान का ताला तोड़कर घर की अलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की घटना कारीत करना भी स्वीकार किया गया हैं।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की निशनदेशी पर उसके कब्जे से उक्त घटनाओं में चोरी गया एक जोड़ चांदी के पायजेब, नगदी 25 हजार रुपए, एक मोटर सायकल कीमती 30 हजार रुपए एवं चोरी किए बर्तन, कुल मश्रुका 60 हजार रुपए को विधिवत जप्त किया गया। थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर चोरियों के बारे मे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
कार्यवाही में अजय कुमार झा, मोहरसिंह बघेल, कमलसिंह कुशवाह, अजेश जायसवाल, योगेश शिन्दे, कालुराम बदनावरे, कैलाश चौहान, विनोद कुमार यादव, सूर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर, रवि यादव, अमर कुशवाह,बलवीर रघुवंशी,सेराज खान, मुकेश कुशवाह विनोद गुर्जर,दिलीप पाटीदार, अन्य थाना स्टॉफ एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक महेश गेहलोत खरगोन का विशेष योगदान रहा।