सेंधवा; सिर्फ घोषणा हुई बढा हुआ मानदेय मोबिलाइजरों को अब तक नहीं मिला
जिले के मोबिलाइजरों ने अजजा आयोग अध्यक्ष आर्य से मुलाकात समस्या बताई।
सेंधवा। जिले के पंचायत पेसा मोबीलाईजरों ने अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से मुलाकात कर बढा हुआ मानदेय दिलवाने की मांग की। पेसा मोबिलाइजरों ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री द्वारा पेसा मोबीलाईजरो का मानदेय 4000 रूपये प्रतिमाह से बढा कर दोगुना कर 8000 रूपये किए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज दिनांक तक मोबिलाइजरों को बढा हुआ मानदेय नहीं मिला है और ना ही आज दिनांक तक बढाए गए मानदेय के आदेश हुए है। इसी मुद्दे को लेकर जिले के अलग अलग ब्लॉक से मोबीलाईजरो ने मंगलवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य के निजी निवास पहुंचकर अपनी समस्या बताई। आर्य ने जल्दी ही आदेश करवाने का आश्वासन दिया हैं। ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष बलराम किराड़े, जिला उपाध्यक्ष मुकेश
चौहान, संयोजक दसीराम सस्ते, मिडिया प्रभारी राकेश भुगवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष रायमल बरडे, जिला महामंत्री ताराचंद मेहरा, रामा खरते, सुनील चौहान, दीपक तरोले, जिला प्रवक्ता शांतिलाल नरगावे आदि उपस्थित रहे।