सेंधवा; शिविर में 43 व्यक्तियों द्वारा शराब की लत छुड़ाने हेतु दवाइयां ली गई
सेंधवा। वर्तमान में लोगो को नशे की आदत बढ़ रही है। उसमें से भी सबसे अधिक शराब की लत हो रही है। आज का युवा वर्ग शराब की लत में डूबता जा रहा है। जिससे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक अवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा शराब के आदत छुड़ाने हेतु 22 दिसंबर 2024 को चौथा निशुल्क दवाई वितरण शिविर आयोजित किया गया। अभी तक जिन व्यक्तियों ने पिछले शिविरों में शराब की आदत छुड़ाने हेतु दवाइयो का सेवन किया है, उनकी शराब पीने की आदत पूरी तरह से छूट गई है। बहुत से व्यक्तियों की आदत बहुत कम हो गई है। शराब की लत छुड़ाने हेतु जो दवाइयां डॉ. एम.के. जैन द्वारा दी जा रही है, उसके बहुत अच्छे परिणाम आ रहे हैं।
निशुल्क दवाई वितरण शिविर में लगभग 43 व्यक्तियों द्वारा शराब की लत छुड़ाने हेतु दवाइयां ली गई। जिसमें इंदौर, खरगोन, बड़वानी, खेतिया, निवाली, नंदुरबार, शिरपुर एवं सेंधवा सहित अन्य स्थानो से कई व्यक्ति आए थे। इस शिविर में अशोक सकलेचा, तेजस शाह, भूषण जैन इत्यादि उपस्थित थे। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम.के. जैन द्वारा बताया गया कि लोगों की मांग के आधार पर समय-समय पर इस प्रकार शराब मुक्ति हेतु निशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिससे समाज में यह शराब की लत जो अभिशाप बनती जा रही है, उस पर कुछ हद तक अंकुश जरूर लगेगा। यह जानकारी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम.के. जैन, परेश सेठिया एवं मितेश बोकडिया द्वारा दी गई।