नागरिक उड्डयन मंत्री से निमाड़ में हवाई अड्डा बनाने को लेकर चर्चा की, सेंधवा आगमन का निमंत्रण दिया
सेंधवा। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से एक दिवसीय लिट चौक के कार्यक्रम के तहत इंदौर आगमन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तरुण स्वामी ने सौजन्य भेंट कर निमाड़ में हवाई अड्डे संबंधित चर्चा की ।
लोकसभा चुनाव 2024 में किंगमेकर बनकर उभरी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता राम मोहन नायडू किंजरापु मोदी सरकार 3.0 में सबसे कम उम्र के नागरिक उड्डयन मंत्री कैबिनेट मंत्री बनने वाले युवा नेता हैं। वे इंदौर में लिट चौक के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर इंदौर आने पर भाजपा युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ता तरुण विजय स्वामी ने सौजन्य भेंट कर गुलदस्ता देकर स्वागत किया । नायडू आंध्र प्रदेश से सासंद होने व तरुण स्वामी भी आंध्र प्रदेश से होने से यह मुलाकात के दौरान स्वामी ने निमाड़ के पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने हेतु हवाई अड्डे संबंधित चर्चा भी की । इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्ताव आने पर विचार करने की बात की । साथ ही उन्हें जब यह पता चला कि तरुण के दादाजी एस वीरा स्वामी बड़वानी जिले के भाजपा तीन बार जिलाध्यक्ष रहे तो उन्होंने एस वीरा स्वामी से फोन पर भी बात कराई । इस दौरान तरुण स्वामी ने उन्हें सेंधवा आने का भी निमंत्रण दिया ।