इन्टरनेशनल कांफ्रेंस में डॉ. चौबे का व्याख्यान
बड़वानी 19 दिसम्बर 2024/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्तागण डॉ. प्रीति गुलवानिया, डॉ. अंतिम मौर्य और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि उनके कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने हिस्ट्री ऑफ़ बुद्धिज़्म एंड बुद्धिस्ट फिलोसोफी विषय पर आधारित इन्टरनेशनल कांफ्रेंस में इनवाइटेड स्पीकर के रूप में व्याख्यान दिया. इस कांफ्रेंस का आयोजन अक्षरा मल्टीडिसीप्लीनारी रिसर्च जर्नल ख्पीयर रिव्यूड एंड रेफर्ड इन्टरनेशनल जर्नल, द्वारा किया गया था. कांफ्रेंस में अनेक देशों के स्कोलर्स ने भाग लिया. डॉ. चौबे ने अपने उद्बोधन में भगवान् बुद्ध के व्यक्तित्व और विचारों के जनमानस पर युग-युगीन प्रभावों का विवेचन किया।