सेंधवा

20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा

सेंधवा। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा नगर सेंधवा में दिनांक 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ निवाली रोड शिव कालोनी में संपन्न होगा। इस महायज्ञ के दिव्य संकल्प के साथ शताब्दी समारोह की दिव्य योजना जुड़ी है। परम वंदनीय माता जी के अवतरण के युग ऋषि के अखण्ड तप के 100 साल पुरे होने के शताब्दी अवसर पर सम्पूर्ण देश एवं विश्व के 80 देशों मे इस प्रकार के आयोजन संपन्न हो रहे हैं। दिनांक 20 तारीख को विशाल सद्ग्रंथ मंगल कलश शोभायात्रा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक निकाली जाएगी।
21 तारीख को देव पूजन अग्नि प्रवेश, दोपहर में बहू -बेटी नारी सम्मेलन, रात्री का नारी सम्मेलन कार्यक्रम
22 तारीख को संस्कार महोत्सव 24 कुंडीय यज्ञ में आहुतियो का क्रम, दोपहर 3 बजे से विद्यार्थि- शिक्षक- शिक्षा ही नहीं विद्या भी दिव्य जीवन प्रेरणा हेतु शिक्षा आंदोलन कार्यक्रम होगा। 22 तारीख रात्री में युवा दंपत्ति शिविर राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ संपन्न होगा।
23 तारीख को प्रातः 8 बजे से यज्ञ की महापूर्णाहुति का क्रम, बड़वानी जिले के समस्त गायत्री परिजनों का महासम्मेलन। शताब्दी संकल्प समारोह के रूप मे प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 7 बजे तक योग-प्राणायाम-ध्यान का सत्र, स्वास्थ वर्धक अमृत पेय पिलाया जाएगा। इस महायज्ञ के निमित्त 24 मोहल्लों में 24 उपासना शक्ति कलशो के माध्यम से तीर्थ-जल रज के सानिध्य में 24 बहनो की संगठित महिला मंडल की टोली के द्वारा 365 घरों में दोपहर में सामुहिक साधना इस महायज्ञ हेतु समयदान,अंशदान की दिव्य प्रेरणा जागरण! इस कार्यक्रम में महिला मंडल ने घर-घर संपर्क करके इस आयोजन का संघटन स्वरुप आमंत्रण गायत्री परिजनों द्वारा इस विशाल यज्ञ की तैयारी। आमंत्रण है 20 से 23 दिसम्बर 2024 में आप सभी सनातन प्रेमी भाई-बहनो का इस महायज्ञ में भाग लेकर के सनातन धर्म की गरिमा और गौरव को बढ़ाए। आभार उन सभी परिजनों का जिनके श्रम-साधन से यह महायज्ञ संपन्न होगा। इस महायज्ञ को संपादित-संचालित करके के लिए युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से युग मनीषी शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्रों के द्वारा संपन्न होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!