सेंधवा। डिजिटल साक्षरता एवं पैसा एक्ट के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में रासेयो इकाई द्वारा सोलवन में आयोजित शिविर के छठवें दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए। सुबह श्रमदान किया गया। इसके पश्चात डिजिटल साक्षरता एवं पैसा एक्ट के बारे में ग्राम सोलवन के फल्यो में जाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया । दोपहर सत्र में समापन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो एचडी वैष्णव पूर्व प्राचार्य ने स्वयं सेवकों से एन एस एस का क्या इतिहास है और इससे जुड़कर आप कैसे अपना सामाजिक सरोकारता बढ़ा सकते हो । उन्होंने समय के महत्व को समझा और इसकी किमत समझने की बात कही । विशेष अतिथि श्री सुनील नरगावे विधायक प्रतिनिधि ने स्वयं सेवकों से कहा वर्तमान समय में रोड़ एक्सिडेंट की घटनाएं बढ़ रही है ऐसे मेरी आप से यही अपिल है कि हेलमेट जरुर पहने और यातायात संबंधी नियम का खुद भी पालन करें और ग्रामीणवासीयों को भी इस बाबत प्रेरित करें । डॉ राहुल सूर्यवंशी ने कहा कि यह समापन समारोह नहीं है अपितु यह रासेयो शिविर आपको अनुशासन, समय प्रबंधन से लेकर सामाजिक जुड़ाव तक की बहुत सी बातों को सिखा रहा है और आपके भविष्य के बेहद काम भी आने वाली है ।प्रो इरशाद मंसूरी ने शिविर के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयं सेवकों को बधाई दी है।उक्त शिविर पर प्रकाश सोलंकी, अंजलि मोरे , अर्जुन डूडवे,लता सापले एवं ममता चौहान ने भी अपने विचार रखे ।इस समापन समारोह में इस शिविर का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश नावडे ने पढ़ा । संचालन प्रो अरुण सेनानी एवं आभार अर्जुन डूडवे ने माना । महाविद्यालय से डॉ अखलाक खान , डॉ राकेश चौहान, डॉ जितेन्द्र साईंखेड़िया, डॉ कलीराम पाटिल सहित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे । यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी द्वय प्रो. अरुण सेनानी तथा प्रो. राजेश नावडे ने दी।