सेंधवा। शहर में नशे की गोली-दवाइयों के तस्करों पर लगाम की पहल, अधिकारियों ने मेडिकल एसोसिएशन सदस्यों के साथ बैठक की
सेंधवा। शहर में नशे के कारोबार एवं कारोबारियों पर लगाम लगाने, तथा शहर में कुछ आदतन एवं नशे के व्यापार वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु बुधवार को शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा एसडीएम और एसडीओपी की अध्यक्षता में शहर के समस्त मेडिकल व्यापारियों एवं मेडिकल एसोसिएशन की मीटिंग का आयोजन थाना परिसर में किया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा मीटिंग में आए व्यापारियों को बताया कि शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार से शहर के युवाओं एवं शहर की शौहरत पर विपरीत प्रभाव पड़ने से रोकने के लिए विशेष रूप से इस मीटिंग का आयोजन किया गया है। शहर पुलिस और प्रशासन द्वारा कहा गया कि शहर में इस प्रकार की शौहरत रखने वाले तथा मेडिकल दुकान की आड़ में नशे की गोली दवाइयों को बेचने वाले व्यापारियों द्वारा की जा रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक मेडिकल व्यापारी से प्रशासन को गोपनीय सूचना देकर सहयोग करे। पुलिस ने कहा कि कोई व्यापारी नशे की गोलियों को अवैध तरीके से तस्करी करता है तो उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। नशे के इस अंधे व्यापार से शहर एवं आसपास के युवाओं को नशे की लत लगती जा रही है। जिससे शहर की बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। मेडिकल व्यापारियों ने प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।