धार; नगर उर्स एवं नववर्ष पर पुलिस अलर्ट, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
धार। अमन चौहान। नगर स्थित मौलाना कमालउद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मेले एवं आगामी नववर्ष को देखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धार कार्यालय स्थित सभागृह में धार जिलें के आसूचना संकलनकर्ता एवं खुफिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिटिंग ली गई।
मीटिंग में धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आनंद तिवारी द्वारा जिलें के सभी आसूचनाकर्ता एवं खुफिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों, किरायेदारों की बारीकी से सघन चैकिंग तथा प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। धार नगर उर्स, व्यापारिक मेले व नववर्ष आगमन पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गए। साथ ही असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखने एवं शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही के संबंध में बताया।
सोशल मीडिया पर रखे नजर- आसूचनाकर्ता एवं खुफिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल मिडीया प्लेट फार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि पर वायरल होने वाले आपत्तिजनक फोटो,आडियो,विडियो पर भी निगाह रखने के निर्देश दिए गए।