बड़वानी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविरों का जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
बड़वानी। जिले में भी 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 45 योजनाओं एवं 63 सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राही को समय सीमा में पहॅुचाना है। इस अभियान के तहत जिलें में 16 दिसम्बर से शिविर लगाए जा रहे है।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। मंगलवार को जिला पंचायत सीईओं एवं अभियान के नोडल अधिकारी सुश्री काजल जावला ने राजपुर तहसील के ग्राम पंचायत भागसुर एवं बिलवा रोड़ में आयोजित जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर प्रभारी एवं सहयोगी दल के कर्मचारियों से जानकारी लेकर निर्देशित किया शिविर में कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये साथ ही शिविर नियत तिथि पर नियत समय एवं स्थान पर लगाया जाये। अगर कोई हितग्राही किसी योजना की जानकारी मांगे तो शिविर प्रभारी द्वारा उसे जानकारी एवं पात्रता अनिवार्य रूप से बताई जाये। जिससे कि वह योजना का लाभ ले सके।