मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; श्रमदान कर बेटी बचाओं पर जनजागरुकता रैली निकालकर दिया संदेश

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में रासेयो इकाई द्वारा सोलवन में आयोजित शिविर के पांचवें दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए। सुबह श्रमदान किया गया। इसके पश्चात बेटी बचाओं पर जनजागरुकता रैली निकाली गई। इस जनजागरुकता रैली में स्वयंसेवको ने बेटी बचाओ पर नाटक प्रस्तुत किया। नाटक प्रस्तुत करने वाले स्वयंसेवक संगीता जाधव, सरस्वती मेहता, कविता राठौड़, ललिता ओछाले, पूजा आर्य, मीना निगवाले, आशा खरते, वंदना राठौड़, रिंकू बर्डे ने नाटक के द्वारा बेटी बचाओं का संदेश दिया। जनजागरुकता रैली में श्रीमती मेडी सोलंकी ग्रामीण युवा समन्वयक ब्लॉक सेंधवा भी शामिल रही। बौद्धिक कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल साक्षरता पर डॉ. अमित कुमार पांचाल ने डिजी लॉकर का महत्व बताते हुए बताया कि डिजी लॉकर में अनेक दस्तावेजों का एक ही जगह संग्रहण कर सकते हैं। साथ ही डिजिटल अरेस्ट से किस प्रकार अवेयरनेस रखना हैं उसके बारे में बताया।

डिजिटल दुनिया में डिजिटल साक्षरता बेहद जरूरी-
प्रो. तपन चौबे ने डिजिटल साक्षरता पर अपने व्याख्यान पर बताया की डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने और सशक्त रूप से भाग लेने के जरुरी ज्ञान, कौशल और
दृष्टिकोण रखना आवश्यक होता है। ऐसे में डिजिटल साक्षरता महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इसी से विद्यार्थियों को जानकारी एकत्रित करना तथा शिक्षा में सिखने के परिणामों के बेहतर बनाना होता है। डिजिटल सुरक्षा के अन्तर्गत डेटा को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण होता है। साथ ही आनलाइन स्केम से अपने आप बचाना होता है। इसलिए डिजिटल दुनिया में डिजिटल साक्षरता बेहद जरूरी है। डॉ चंदा यादव ने डिजिटल अवेयरनेस में डिजिटल साइबर फ्राड के बारे में बताया। आज व्यक्ति की पहचान मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम आईडी बन गई हैं, इससे बचना होगा तभी डिजिटल दुनिया में आप इनकी सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने आप सुरक्षित रख पाएंगे।

एपीके फाईल को डाउनलोड नहीं करे
श्री रमेश आर्य ने कहा कि अंजान लिंक से आई एपीके फाईल को डाउनलोड नहीं करे। हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत कर सकते हैं। साथ उन्होंने अपनी मोटीवेशन स्पीच द्वारा स्वयं सेवकों को अवेयर भी किया ।
संचालन अर्जुन डुडवे ने किया तथा आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश नावडे ने माना। मंगलवार के कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी भी मौजूद रहे। साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संतोषी अलावा, डॉ यशोदा चौहान, डॉ अविनाश वर्मा, प्रो शिव बार्चे साथ ही महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी द्वय प्रो. अरुण सेनानी तथा प्रो. राजेश नावडे ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!