ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत श्री गार्डन पैलेस होटल के बाहर पुराना एबी रोड़ पर 1 नया कैमरा लगवाया
थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत सेंधवा शहर पुलिस की कैमरे लगाने में मदद करने वाले राजेश गर्ग को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
सेंधवा। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन द्वारा शहर के आमजन से “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत नए CCTV कैमरे लगाने का आग्रह किया गया था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के आग्रह पर “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत सेंधवा शहर निवासी राजेश गर्ग द्वारा अपने श्री पैलेस होटल पुराना एबी रोड़ सेंधवा के बाहर रोड़ पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखकर शहर की सुरक्षा एवम अपराधों की रोकथाम तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से श्री पैलेस होटल पर उच्च गुणवत्ता का 1 CCTV कैमरा रोड़ पर “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत लगाया गया ।
सेंधवा शहर निवासी राजेश गर्ग द्वारा किए जनसहयोग की बड़वानी पुलिस कप्तान द्वारा सराहना कर थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा शहर के अन्य व्यापारियों से भी आग्रह कर शहर की सुरक्षा में नए कैमरे लगाए हेतु जनसहयोग करने के लिए कहा गया।