बड़वानी; ग्राम मटली में इंदल धाम उत्सव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कि बैठक आयोजित
बड़वानी। थाना पलसूद के अंतर्गत ग्राम मटली में आगामी इंदल धाम उत्सव (दिनांक 23.12.2024 से 25.12.2024 तक) की तैयारियों के संबंध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजपुर ने की, जिसमें एसडीओपी राजपुर, तहसीलदार राजपुर, थाना प्रभारी पलसूद, सीएमओ पलसूद, मंडल अध्यक्ष श्री रामेश्वर रावत (निवासी निहाली), प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा (पलसूद), अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, तथा ग्राम के प्रमुख नागरिक एवं पटेल उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीएम ने इंदल धाम उत्सव के दौरान सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीएमओ को आयोजन स्थल एवं ग्राम में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। उत्सव के आयोजन में ग्रामवासियों की भागीदारी और सहयोग पर जोर दिया। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और आपातकालीन सेवाओं के प्रावधान के संबंध में चर्चा की गई।