सेंधवा; अवैध शराब माफिया के विरुध्द की बड़ी कार्यवाही, 60 हजार की शराब जब्त
थाना नागलवाड़ी पुलिस ने आरोपी लालसिंग वास्कले के घर से 231 लीटर अवैध शराब जब्त की।
सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। थाना प्रभारी नागलवाड़ी निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर द्वारा पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एंव एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में दिनांक 15.12.2024 को पुलिस थाना नागलवाड़ी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम झापड़ीपाडला मे आरोपी लालसिंग वास्कले के घर पर अवैध रुप से शराब का भंडारण किया गया है, जिन्हे घेराबंदी कर हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से उक्त आरोपी के घर से लेमाउण्ट बीयर कैन की कुल 20 पेटी जिसमे से 231 बल्क लीटर कुल कीमती 60,060 रुपये की जप्त की गयी । आरोपी लालसिंग वास्कले का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। जिनमे थाना नागलवाडी पुलिस को अवैध शऱाब का भंडारण करने वालो को पकड़ने में आज बडी सफलता मिली है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ,सउनि अशोक यादव, सउनि शाकीर अली सैय्यद, प्रआर. 60 राकेश पाटीदार, प्रआर. 299 प्रकाश पाटीदार, आर. 53 कैलाश चौहान, आर. 532 गब्बरसिहं अवासे का सहरानीय योगदान रहा है।