बड़वानी। क्लब फुट बीमारी से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क उपचार आयुष्मान योजना अंतर्गत

बड़वानी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 14 दिसम्बर को महामृत्युंजय अस्पताल के सहयोग से क्लबफुट एवं अस्थिरोग शिविर का आयोजन किया गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित अग्रवाल द्वारा 94 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। उनमें से क्लब फुट-40, रीढ़ की हड्डी की समस्या से ग्रसित -02, पैर की लम्बाई के रोग – 04, टॉरटीकोलिस बीमारी से ग्रसित 03 एवं अन्य विकृतियों से ग्रसित -43 बच्चे चिन्हित किये गये। चिन्हांकित बच्चों का उचित उपचार निःशुल्क रूप से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत किया जावेंगा।
शिविर में उपस्थित नोडल अधिकरी डॉ. मानोज खन्ना, जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक राधेश्याम जमरे, डेंटल सर्जन डॉ. प्रांकुर शुक्ल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अर्पीता पॉल, सोशल वर्कर डॉ. लखन गांगले, एवं आरबीएके आयुष चिकित्सा टीम के एएमओ डॉ. जावेद मंसुरी, डॉ. गोपाल अग्रवाल, डॉ. सादिक तिगाले, डॉ. उमेश नावड़े, डॉ. विनोद खन्ना, डॉ. जितेन्द्र पाटीदार, डॉ. प्रवीण खाण्डेकर, डॉ. रविन्द्र सावले, डॉ. रोहित पटेल, एएनएम शांता सस्त्रं, ष्अनुष्का फाउंडेशन के समन्वयक श्री हेमराज यादव एवं महामृत्यंजय अस्पताल से डॉ. महेश अग्रवाल, डॉ. आशिष यादव एवं समस्त स्टॉफ आदि का सहयोग रहा।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत क्लबफुट जैसे 42 जन्मजात बीमारी एवं दोषों की स्क्रीनिंग की जाती है ताकि जल्द से जल्द उचित एवं निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा सके। स्वयं सेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन फार एलिमिनेटिंग क्लबफुट के सहयोग से बच्चों को क्लबफुट हेतु थैरेपी जुते निःशुल्क वितरित किये जाते है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम अंतर्गत प्रति मंगलवार को डी.ई.आई.सी., जिला चिकित्सालय बड़वानी में ष्अनुष्का फाउंडेशन फार एलिमिनेटिंग क्लबफुट के सहयोग से क्लबफुट क्लिनिक का आयोजन कर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दिपक मुवेल द्वारा कॉस्टिंग एवं ब्रेसिंग उपचार किया जाता है। अप्रैल 2024 से वर्तमान तक 40 बच्चों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।