मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर बड़वानी पुलिस बैंड ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एंव विजय दिवस के अवसर पर जिले में बैण्ड दल का प्रदर्शन किया गया। सोमवार को “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के अवसर पर दोपहर 3 बजे बैंड दल द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के माध्यम से शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल की गई है, जिसमें जनता को राष्ट्रप्रेम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस आयोजन के तहत, जिला बड़वानी में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर की उपस्थिति में बड़वानी पुलिस बैंड ने पुराना कलेक्ट्रेट चौराहा पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। राष्ट्रगीतों से सुसज्जित इस कार्यक्रम में आम जनता के साथ-साथ जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान बड़वानी पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना भर दी।
