सेंधवा; रासेयो शिविर में जांचा ग्रामीणों का स्वास्थ्य, सिकल सेल एनिमिया से बचाव की जानकारी दी

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में रासेयो इकाई द्वारा सोलवन में आयोजित शिविर के चौथे दिन विभिन्न कार्यक्रम हूएं। सोमवार को सुबह सिकल सेल एनिमिया सहित अन्य बिमारियों का आंकलन करने हेतु ग्रामवासियों का सर्वे किया गया। साथ ही बौद्धिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विक्रम जाधव, डॉ आरती कमेड़िया, डॉ जीतेश्वर खरते, प्रो संजय चौहान, प्रो प्रियंका यादव , डॉ संगीता परमार एवं डॉ वैशाली मोरे सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डॉ विक्रम जाधव द्वारा छोटी -छोटी बातें बताकर शिविरार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। वहीं अन्य प्राध्यापक द्वारा शिविर बाद अपने अपने फीड़बैक रजिस्टर में दर्ज किए। तत्पश्चात लायंस कम्युनिटी एंव डाक्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस अवसर पर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा की डाक्टर एसोसिएशन विगत कई सालों से ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य जांच शिविर लगाता आ रहा है । मुझे ग्राम सोलवन में आकर स्वास्थ्य को जांचने का मौका मिला। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति सदस्य डॉ गिरिश कानुनगों ने सिकल सेल एनिमिया बिमारी के लक्षण और बचाव के तरिके स्वयं सेवकों को बताए। स्वयं सेवकों से अपिल कि आप भी अपने अपने क्षेत्र इस बिमारी से बचाव के तरिको को ग्रामवासियों को बताए । इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ भरत मंगल , डॉ नवीन जांचपुरे, डॉ प्रतिक चौपड़ा, डॉ ललीत तंवर, डॉ सन्नी सोनी वहीं लायंस क्लब के सचिव निलेश मंगल एंव कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे । यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण सेनानी तथा प्रो. राजेश नावडे ने दी।

