खंडवा का नाम दिल्ली मे किया रोशन, हितार्थ जैन यूसीमास वर्ल्ड कप 2024 में थर्ड रनर – अप स्थान पाया
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हितार्थ आदित्य जैन ने दिल्ली में आयोजित यूसीमास नेशनल एन्ड इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में दुनियाभर तीस देशों के 6 हजार से ज्यादा चयनित स्टूडेंट्स के बीच कड़ी स्पर्धा में थर्ड रनर अप का महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है।
यह दुनिया का सबसे बड़ा एबेकस एंड मेन्टल अर्थमेटिक कॉम्पिटिशन है जिसे यूसीमास वर्ल्ड कप 2024 के नाम से भी जाना जाता है। यूसीमास के फॉउंडर प्रोफ़ेसर डॉ डिनो वाँग एवं सीईओ इण्डिया डॉ स्नेहल कारिया ने यह पुरस्कार हितार्थ को दिया।
विद्याकुंज के डायरेक्टर जय नागड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूसीमास गणितीय सवालों को शीघ्रता से हल करने की एक विशिष्ट पद्धति है। इस इंटरनेशनल स्पर्धा में मात्र आठ मिनट में 200 गणितीय सवालों के हल लिखना होता है। आठ वर्षीय हितार्थ विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल का क्लास थर्ड का टॉपर स्टूडेंट है जिसने इस कॉम्पिटिशन के लेवल टू में हिस्सा लिया और डेढ़ सौ से ज़्यादा सवालों के सही जवाब देकर टॉप फाईव में स्थान बनाया। हितार्थ को इस एग्जाम के लिए तैयार करने में उनकी मम्मी श्रीमती कोमल जैन एवं श्रीमती मून जैन की बड़ी भूमिका रही।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैम्पस में आयोजित इस इंटरनेशनल स्पर्धा में स्विट्ज़रलैंड, केनेडा, मलेशिया, श्रीलंका, वियतनाम, ईरान, इराक सहित तीस देशो के हजारो स्टूडेंट्स में से चयनित छह हजार से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें पांच से चौदह वर्ष तक की उम्र के अलग अलग लेवल के एग्जाम थे।
हितार्थ आदित्य जैन विद्याकुंज के डायरेक्टर नवीश जैन के पौत्र है। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर विद्याकुंज के नवनीत जैन, एकेडेमिक डायरेक्टर यामिनी नागड़ा, प्रिंसिपल पल्लवी मालवीय सहित विद्याकुंज परिवार ने बधाई दी है। यह न केवल स्कूल बल्कि शहर के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।