बड़वानी; मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत 17 दिसम्बर को निम्न स्थानो पर लगेंगे शिविर
बड़वानी। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं 11 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं चिन्हित सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिले में चिन्हित योजनाओं का लाभ देने से छूट गए हितग्राहियों की पहचान हेतु प्रत्येक ग्राम एवं शहरी वार्ड में संपर्क दलो द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर विधिवत आवेदन प्राप्त किया जाएगा एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक शहरी वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। शिविरो के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित आयोजन का दायित्व शिविर प्रभारी एवं सहयोगी दल का होगा जिसकी मॉनीटरिंग नियुक्त सेक्टर अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिले में 17 दिसंबर को शिविर इन ग्रामो में लगेंगे ।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकार अनुसार जनपद पंचायत ठीकरी की ग्राम पंचायत भमोरी एवं बिल्वारोड़ में 17 दिसम्बर को, जनपद पंचायत पाटी की ग्राम पंचायत पिपरकुण्ड एवं बोकराटा में 17 दिसम्बर को, जनपद पंचायत राजपुर की ग्राम पंचायत भागसुर एवं रेलवा बुजुर्ग में 17 दिसम्बर को, जनपद पंचायत निवाली की ग्राम पंचायत फुलज्वारी में 17 दिसम्बर को, जनपद पंचायत पानसेमल की ग्राम पंचायत कानसून में 17 दिसम्बर को, जनपद पंचायत सेध्ंावा की ग्राम पंचायत डोगल्यापानी, इनायकी, मोहनपड़ावा, कोलकी में 17 दिसम्बर को शिविर लगाये जायेंगे ।
इसी प्रकार नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 2 में शासकीय बालक छात्रावास बड़वानी रोड़ में 17 दिसम्बर को, नगर पंचायत अंजड में वार्ड क्रमांक 02 में शारदा स्कूल में 17 दिसम्बर एवं 7 जनवरी 2025 को, नगर पंचायत खेतिया के वार्ड क्रमांक 00 में महाराणा प्रताप चौक में 17 दिसम्बर को शिविर लगाये जायेंगे ।