डूबने से युवक की मौत पुलिस जाँच मे जुटी
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना अंतर्गत रोशनी चौकी के पिपल्या भोजू डेम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे। पिपल्या भोजू डेम पर वह नहाने गया था, डेम के पास किनारे पर टॉवेल और कपड़े रखे मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम अशोक उम्र 35 वर्ष पिता नानू पालवी निवासी ग्राम रोशनी है। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही रोशनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि, मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे। थाना खालवा पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच रोशनी चौकी के सहायक उपनिरीक्षक अकलीम खान कर रहे हैं।