मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; मशीनरी के माध्यम से अब कचरे का निपटान कर सेंधवा को पुनः स्वच्छता सर्वेक्षण में एक नंबर पर लाने के प्रयास होंगे- नपाध्यक्ष यादव

सेंधवा। आधुनिक तरीके से मशीनरी के माध्यम से अब कचरे का निपटारा किए जाने व सेंधवा को पुनः स्वच्छता सर्वेक्षण में एक नंबर पर लाने के लिए नपा द्वारा आधुनिक मशीन हेतु ठेकेदार से अनुबंध कर मशीन लगाई गई हैं। जो नगर के लिए एक सौगात है। जिससे कचरे के निपटारे के साथ साथ हम जैविक खाद्य बनाकर किसानों को भी बेचेंगे। स्वच्छता अभियान के तहत कचरा निपटान मशीन का लोकार्पण कर कार्य को गति प्रदान करने हेतु नगर को समर्पित है । उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने बायपास पर जिन माता मंदिर के पास बने ट्रेचिंग ग्राउंड पर मशीन का बटन दबाते समय कही।
नपा अध्यक्ष यादव ने बताया कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए परिषद कटिबद्ध है । हमने घर घर से कचरा एकत्रित करने हेतु 5 नई गाड़ी भी क्रय की है । एक नया फायर फाइटर भी क्रय किया है । ताकि नगर की साफ सफाई में कोई कसर नहीं रहे । इसके अलावा नगर से निकलने वाले कचरे के लिए शहर के पास फोरलेन जिन माता मंदिर के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड और नकटीरानी के पास पड़े कचरे को वैज्ञानिक तरीके से खत्म करने के काम की शुरूआत शुक्रवार से की गई। कचरे का निपटान किया जाएगा। इससे कचरे के ढेर से मुक्ति मिलेगी।


नकटीरानी के अलावा एबी रोड बायपास में बने ट्रेचिंग ग्राउंड के पास भी कुछ वर्ष पहले डाला गया कचरा पड़ा है। दोनों जगह के इस पुराने कचरे को वैज्ञानिक तरीके से खत्म किया जाना है। इसके लिए पहले नगर पालिका ने शासन को पिछले साल 2 करोड़ रुपए से अधिक की कार्ययोजना बनाकर भेजी थी। जिसे मंजूरी मिलने के बाद डेढ़ साल पहले टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। टेंडर होने के बाद अनुबंध व वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया की गई। ठेकेदार ने मशीनें लगाई। इस काम के लिए राशि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरे के निपटान की राशि केंद्र सरकार ने स्वीकृत की है। नकटीरानी पर एकत्रित कचरे को भी बायपास पर लाकर इसका निपटान किया जाएगा । मशीन से कचरा अलग अलग छटनी होकर तीन प्रकार का मटेरियल निकलेगा । जिसमें मिट्टी में गिट्टी युक्त मटेरियल निकलेगा जो भरावे में उपयोग होगा । एक मटेरियल में प्लास्टिक, कपड़े व अन्य सामग्री युक्त मटेरियल निकलेगा उसे सीमेंट फेक्ट्री में जलाने हेतु भेजा जाएगा । एक मटेरियल मिट्टी का होगा जो जैविक खाद्य के रूप में उपयोग होकर किसानों को बेच जाएगा । उक्त खाद को किसानों को बेचने के पूर्व इसका परीक्षण भी करवाया जाएगा कि यह खाद उपयोगी है या नहीं ।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष यादव के साथ नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने भी मशीन की पूजा कर नारियल फोड़ कर मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, नपा सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री विशाल जोशी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!