सेंधवा; जिला स्तरीय भारतीय संस्कृतिक लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में शुक्रवार को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति के लोकगीत (गायन) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । उक्त प्रतियोगिता में जिले के तीन सेंधवा ,अजंड और निवाली के शासकीय महाविद्यालय के दल ने भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता में स्वामी अमूर्तानंद शासकीय महाविद्यालय अंजड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंजड के दल में विद्यार्थी नैनन राठौर, प्रीति भायल ,अनिषा राठौर, लक्ष्मी बघेल, गायत्री मगरे एंव योगी अवासे थे। द्वितीय स्थान वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर सेंधवा रहा जिनके विद्यार्थी राधा जाधव एवं देवेन्द्र जायसवाल थे ।एवं तृतीय स्थान पद्मश्री कांताबहन त्यागी शासकीय महाविद्यालय निवाली जिसकी छात्रा नंदनी राठौड़ थी ने प्राप्त किया। निर्णायक श्री दीपक भार्गव एंव श्री प्रतिक भावसार ने कार्यक्रम के अंत में शानदार प्रस्तुति दी । इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महाविद्यालय एवं जिला स्तरीय पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले, अजंड महाविद्यालय से प्रो मीतू मोतियानी एंव संध्या वैष्णव, निवाली महाविद्यालय से सुधा टेटवाल , डॉ यशोदा चौहान, डॉ संतोषी अलावा सहित महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थि उपस्थित थे । संचालन डॉ राहुल सूर्यवंशी एवं आभार प्रो मनोज तारे ने माना । उक्त जानकारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ महेश बाविस्कर ने दी ।