दादाजी धाम पर बड़े दादाजी की बरसी पर समाधि पर गंगाजल पंचामृत से स्नान मालिश के साथ रात्रि में होंगे आयोजन
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा के दादाजी धाम पर आज शुक्रवार को बड़े दादा जी की बरसी मनाई जाएगी, 3 दिसंबर 1930 बुधवार अगहन सुदी शुक्ल त्रयोदशी की तिथि मे अंतिम महाआरती करके दादाजी को विदाई दी गई थी, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अगहन शुक्ल की तेरस के दिन दादाजी की बरसी कार्यक्रम आयोजित होता है, बड़ी संख्या में दादाजी भक्त दादाजी धाम दर्शन करने पहुंचते हैं, बड़े दादा जी की बरसी के अवसर पर प्रतिदिन अनुसार दादाजी धाम पर प्रातः 4:00 बजे समाधि स्नान, प्रातः 5:00 बजे मंगल आरती, प्रातः 8:00 बजे आरती, प्रातः 9:30 बजे सेवा के साथ विशेष रूप से दोपहर 3:00 बजे सेवादारों एवं श्रद्धालुओं द्वारा दादाजी की समाधि पर गंगाजल एवं पंचामृत से स्नान एवं मालिश रात्रि 8:00 बजे महाआरती रात्रि 10:00 बजे सेवा पश्चात बड़ा हवन आयोजित होगा।