धार; किसान की हत्या मामले में एसपी ने किया घटना स्थल का मुआयना
धार। अमन चौहान। धानासुता के किसान राजेश पांचाल की हत्या के मामले में गुरुवार को एसपी ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
बता दें कि धानासुता निवासी किसान राजेश पांचाल 27 नवंबर की शाम गांव से धार जिले के बदनावर कृषि उपज मंडी में ट्रैक्टर ट्रॉली से सोयाबीन बेचने गया था। अगले दिन 28 नवंबर को मंडी से 5 किमी दूर राजेश का शव मिला था। अभी तक धार पुलिस घटना के बारे में पता नहीं कर पाई है। इससे समाज जनों में आक्रोश है।
किसान की हत्या मामले में गुरुवार को
धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा थाना बदनावर क्षेत्रांतर्गत घटित हुई मृतक राजेश उर्फ राजू कि हत्या की वारदात में घटना स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण। अज्ञात आरोपियो की शीघ्र पतारसी व कडी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश।