मुख्य खबरेसेंधवा
अखिल भारतीय वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 21 व 22 दिसंबर को
सेंधवा। वैश्य समाज सेंधवा द्वारा आने वाले 21 व 22 दिसम्बर को रघुवंश पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए वैश्य महिला इकाई द्वारा मीटिंग जैन ज्यूस पर सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य संयोजक राजेश गर्ग द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की चर्चा की गई। जिसमें महिला इकाई की अध्यक्ष ज्योती सोनी, लीना जैन, श्वेता जैन, राशि लालका, रेखा गर्ग गायत्री गुप्ता, संध्या मंडोरा और गुजराती समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, सोनी समाज की महिलाएं उपस्थित रही। साथ ही कल 4 बजे महिलाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसके द्वारा वैश्य चेतना रैली में व परिचय सम्मेलन में पधारने का निमंत्रण दिया जाएगा।