बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। 26 मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष पद हेतु रायशुमारी, भावी मण्डल अध्यक्षों के नाम लिफाफे में बंद, भोपाल से होगी घोषणा, देखे कौन-कौन है दावेदार

बड़वानी। रमन बोरखड़े। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 अंतर्गत बड़वानी जिले की चार विधानसभा क्षेत्र के 26 मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी बुधवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक की गई। जिसमे मण्डल संगठन पर्व सहयोगियों ने बूथ अध्यक्षों से अपनी पंसद के तीन-तीन नाम चिट्ठी के माध्यम से प्राप्त किये। उन्हें बंद लिफाफे में सील बंद कर जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे जाएंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि बुधवार को जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले एवं संगठन पर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम बंसल के निर्देशानुसार संगठन पर्व 2024 अंतर्गत जिले के सभी 26 मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष पद हेतु रायशुमारी की गई। जिले की चारो विधानसभा में 26 मण्डलांे में एक हजार दो सौ सत्ताविस (1227) बूथ है। रायशुमारी में लगभग सभी बूथ अध्यक्षो द्वारा मण्डल अध्यक्ष पद हेतु अपनी पसंद के तीन-तीन नाम दिए गए।

दो नवीन मण्डलो का हुआ निर्माण-
जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य सुविधा एवं भौगोलिक रचना की दृष्टि से पूर्व में गठित 24 मण्डलों का परिसीमन करते हुए दो नए मण्डल बनाये जिससे अब जिले में 26 मण्डल हो गए है। नए मण्डल बनाये उसमें सैंधवा विधानसभा में शाहपुर एवं पानसेमल विधानसभा में जलगोन वहां पर भी मण्डल अध्यक्ष पद हेतु रायसुमारी की गई।

इनको सौंपी जिम्मेदारी-
सभी मण्डलो में रायसुमारी हेतु विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई। बड़वानी विधानसभा के सभी मण्डलों की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन सहप्रभारी ओमप्रकाश खंडेलवाल, राजपुर विधानसभा की जिला निर्वाचन सहप्रभारी अजय यादव, सैंधवा विधानसभा की जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले व पानसेमल विधानसभा की छोटू चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। तथा सभी 24 मण्डलों में अलग-अलग मण्डल संगठन पर्व सहयोगियों द्वारा रायसुमारी की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले ने बताया कि जिले के सभी मण्डलो में की गई रायसुमारी के सील बंद लिफाफों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम बंसल को सौंपा जाएगा जो प्रत्येक मण्डल से तीन-तीन नामो की पैनल बनाकर आगे प्रदेश संगठन भोपाल भेजेंगे।

अंजड मण्डल में हुई रायशुमारी-
अंजड- संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत भाजपा मण्डल अंजड में मण्डल अध्यक्ष पद हेतु बूथ अध्यक्षो से रायसुमारी का कार्य किया गया। स्थानीय यादव धर्मशाला में बुधवार दोपहर 12 से 3 बजे तक बूथ अध्यक्षो से मण्डल संगठन पर्व सहयोगी राजेन्द्र सोनी द्वारा रायसुमारी की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन सहप्रभारी अजय यादव एवं मण्डल अध्यक्ष राजा चौहान मौजूद रहे।
सहयोगी राजेन्द्र सोनी ने सभी बूथ अध्यक्षो से अलग-अलग मण्डल अध्यक्ष पद हेतु अपनी पसंद के तीन-तीन नामो को चिट्ठी के माध्यम से प्राप्त किये तथा उन्हें बंद लिफाफे में सील किया गया। रायसुमारी से पूर्व अतिथियो द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया गया जिसमें स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष राजा चौहान द्वारा दिया गया तथा जिला निर्वाचन सहप्रभारी अजय यादव द्वारा संगठन पर्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।

राष्ट्र प्रथम सर्वदा प्रथम रहे – राजेन्द्र सोनी
वही संगठन पर्व सहयोगी राजेंद्र सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम सर्वदा प्रथम रहे इसी विचारधारा को लेकर बूथ अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष को भाजपा संगठन का कार्य करना है। आगे उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष बनना गर्व की बात है भाजपा में यह संवैधानिक पद होता है जिससे ऑनलाइन भोपाल से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक सीधे जुड़ा रहता है। कार्यक्रम का संचालन भरत यादव ने किया। इस दौरान नवनिर्वाचित सभी बूथ अध्यक्षो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल से अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!