बड़वानी; अंधे कत्ल मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बडवानी। आशाग्राम बायपास रोड़ पर हुए सनसनीखेज अंधे कत्ल के दो अन्य फरार आरोपीयों को पुलिस थाना बड़वानी ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना को दिया था अंजाम। बता दे दिनांक 01.12.2024 को हत्या की षडयंत्र रचने वाली मृतक की पत्नि सारिका पति मोहन निवासी सुगंधी ढाबा के पास कुक्षी बायपास रोड़ बड़वानी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 777/2024 धारा 103(1),309(6),311,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नि सारिका ने ही अपने प्रेमी आरोपी नवीन व अन्य के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है इस आधार पर आरोपी 01 नवीन पिता सुरेश काग जाति सिर्वी उम्र 26 साल निवासी न्यु हाउसिंग बोर्ड कालोनी बडवानी, 02 कपील पिता देवसिंह डोडवे जाति मानकर उम्र 27 साल निवासी गोदडपुरा थाना गंधवानी जिला धार, 03 सारिका पति मोहन काग उम्र 33 साल निवासी सुगंधी ढावे के पास बायपास रोड बडवानी, 04 करण पिता प्रभात नर्गेश जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मलहरा स्कुल पुरा थाना गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया गया था जिन्होने पूछताछ के दौरान बताया था कि हत्या करने में फरार आरोपी गजेन्द्र व रवि भी शामील थे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह को निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक बड़वानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वानी के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचना हेतु गठित विषेश पुलिस टीम ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया एवं लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 10.12.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपी रवि पिता स्वर्गीय मालसिंह जमरा जाति भीलाला उम्र 24 साल नि ग्राम गोदड़पुरा थाना गंधवानी जिला धार एवं गजेंद्र पिता संतोष निगवाल जाति भीलाला उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोदड़पुरा थाना गंधवानी जिला धार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय बड़वानी पेश किया गया।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उनि रविन्द्र चौकले, सउनि हरेसिंह सोलंकी, प्रआर. 29 जगजोधसिंह, प्रआर. 29 दीपक, आर 492 तारीक, आर 279 चेतन, आर. 515 हितेन्द्र, आर 586 बल्लुसिंह, आर लालसिंह धुर्वे का योगदान सराहनीय रहा है।