मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। चोरी मामले में दो आरोपियों को पकड़ा, सोने-चांदी के आभूषण नगदी जब्त

चोरी के मामले में लंबे समय से फरार आरोपियो के कब्जे से 2 लाख 51 हजार 500 रूपये मशरूका जब्त, आरोपियों को थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपियो की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी द्वारा 2000-2000 हजार रूपये का नकद ईनाम की घोषणा की थी

सेंधवा। करीब डेढ साल पूर्व ग्रामीण थाना क्षेत्र के चाचरिया में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी व सोने के आभूषणचोरी किए थे। मामले में फरार आरोपियों पर एसपी ने दो-दो हजार का इनाम भी घोशित किया था। मामले में सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपियों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 2 लाख 51 हजार 500 रूपये मशरूका जब्त किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा सूचनाकर्ता राहुल पिता सुदर्शन वर्मा जाति कलाल निवासी चाचरिया के घर से 1 सोने की चेन, 4 नग सोने के कंगन, 1 जोड़ सोने के टॉप्स, 1 नग सोने की अंगूठी व 50 हजार रूपये की नगदी चोरी की गई थी। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण द्वारा टीम गठित कि गई। टीम द्वारा तकनीकी माध्यम से फरार आरोपियों तलाश कर दिनांक 13 जनवरी 2024 को आरोपी ईश्वर सिंह पिता नूरबिनसिंह चावला जाती सिकलीगर निवासी उमर्ठी को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 1 सोने की अंगूठी कीमती 12400, 1 सोने की चैन कीमती 32650, 1 जोड़ सोने के टॉप्स कीमती 16900, 4 नग सोने के कंगन कीमती 27650, कमरबंद चांदी का कीमती 35000 रुपये, चांदी के सिक्के कीमती 4000 रुपये एवं नकदी 3000 रुपये कुल मश्रुका 1 लाख 31 हजार 600 रुपये जब्त कर दोनों को सेंधवा जेल में भेजा गया था।

चोरी के मामले में फरार आरोपियों की तलाश लगातार की जाकर 1 साल 5 माह से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी राजेंद्र पिता जीतूसिंग सिकलीगर उम्र 25 साल निवासी सिनगुन थाना गोगावां जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया। जिससे 5 चांदी के सिक्के कीमती 1500, 2 नग सोने के कंगन कीमती 88000 रुपये, 1 मोटर साइकिल कीमती से 60 हजार रुपये, कुल जब्त मश्रुका 1 लाख 59 हजार 500 रूपये व हरपालसिंह पिता उत्तमसिंह सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी सिनगुन थाना गोगावा जिला खरगोन से 2 सोने की चूड़ियां कीमती 82 हजार रुपये एक चांदी का कमरबंद कीमती 10 हजार रुपये कुल 92 हजार रुपये का जब्त किया गया। इस प्रकार दोनों आरोपियों से कुल 2 लाख 51 हजार 500 रुपये के आभूषण व अन्य सामग्री जब्त की गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय सेंधवा में पेश किया गया। जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल सेंधवा दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा चौकी प्रभारी चाचरिया, प्रधान आरक्षक 62 रामकिशोर कि सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!