सेंधवा; लायंस कॉन्वेंट में गीता जयंती का भव्य आयोजन, भागवत गीता के श्लोक, गायन, भजन गायन और परिचर्चा आयोजित
सेंधवा। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भी गीता जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय में इस अवसर पर भाषण, भागवत गीता के श्लोक गायन भजन गायन और वर्तमान परिदृश्य में श्रीमद्भगवद्गीता विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत नायर ने श्रीमद्भागवत महापुराण एवं माता सरस्वती की प्रतिमा के पूजन के साथ किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्रा कृष्णा चौधरी ने श्रीमद् भागवत गीता के महत्व और उससे मिलने वाली शिक्षा पर अपने विचार रखें। छात्रा दिव्या आर्य, श्रुति पवार, उन्नति यादव, त्रिशिखा चौहान, अनुष्का जोशी ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक बड़ी ही मधुर वाणी में सुनाएं। इस दौरान शिक्षक दीपक चतुर्वेदी ने पर्व के आयोजन का इतिहास बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत गीता जीवन मूल्यों का ग्रंथ है। इसका प्रत्येक श्लोक मानव को सकारात्मक दिशा में ले जाता है। पीएचडी करने वालों के लिए श्रीमद् भागवत गीता में 100 से अधिक शोध के विषय समाहित है। शिक्षक शिवम पांडे ने भी गीता के उपदेशों को आत्मसात करने की बात कही। स्कूल के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को गीता जयंती पर्व की शुभकामनाएं देते हुए श्रीमद् भागवत गीता के विषय में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारियां दी और कहा कि विश्व की 40 से अधिक भाषाओं में भागवद्गीता का अनुवाद हुआ है। और इसकी शिक्षाएँ देश विदेश के लोग भी ग्रहण कर अपनी जीवन शैली को बदल रहे हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल सहित क्लब के पदाधिकारियों ने समस्त विद्यार्थियों को गीता जयंती की शुभकामनाएं दी।