बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की तैयारियों को लेकर बनाई जाये समुचित योजना-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी। प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान संचालित किया जायेगा। जिसकी शुरूआत 11 दिसम्बर को गीता जयंती के अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव से होगी। इस अभियान के तहत चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की चिन्हित सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अनुज्ञप्ति प्रदान करना, लायसेंस आदि अभियान के अंतर्गत प्रदान की जायेगी। अतः सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने की रूपरेखा ऐसी बनाये जिससे कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविरों के आयोजन हेतु कैलेण्डर बनकर सेक्टर अधिकारी, संपर्क दल एवं शिविर प्रभारी नियुक्त किये जाये।

बैठक में दिये गये अन्य निर्देश

– सीएम हेल्प लाईन और समाधान आनलाईन के प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि समस्त विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करे कि शिकायतों के जवाब गुणवत्तापूर्ण हो एवं शिकायतकर्ताओ से बात कर उनकी समस्या का निराकरण करते हुए शिकायते बंद करवाये।

– राजस्व महाअभियान 3.0 अब 26 जनवरी 2025 तक चलाया जायेगा अतः सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के पटवारियों के कार्यो की समीक्षा प्रतिदिन कर उनके कार्यो की रिपोर्ट भी ले।

– 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं अन्य पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विशेष शिविरों के माध्यम से 26 जनवरी 2025 तक पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाये।

बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। वही विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!