खंडवा

पंधाना ब्लॉक आजीविका समूह की महिलाओं को औषधीय फसल उत्पादन तकनीकी जानने के लिए सिहोर भ्रमण कराया

खंडवा मुश्ताक मंसूरी। औषधि फसलों के महत्व और उनकी संभावनाओं को देखते हुए खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक की आजीविका समूह की महिलाओं के लिए औषधीय फसल उत्पादन पर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह भ्रमण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खंडवा के मार्गदर्शन में आईटीसी कंपनी का औषधीय उपयोग क्षेत्र ग्राम आरोलिया तहसील इच्छावर, जिला सीहोर का कराया गया। इसका उद्देश्य परंपरागत खेती के साथ औषधीय फसलों की तकनीकों को समझना और उनके उत्पादन की ओर प्रेरित करना था। आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह भदौरिया ने बताया कि कृषि नमामि के महिला आजीविका समूह की 25 सदस्यों को भ्रमण कराया। उन्होंने बताया कि देवारण्य योजना को आगे बढ़ाने हेतु यह भ्रमण कराया। इसका उद्देश्य औषधीय फसलों की उन्नत वैरायटी और तकनीकों को समझना। अश्वगंधा, अपराजिता, स्टीविया, और मोरिंगा जैसी औषधीय फसलों की जानकारी प्राप्त करना। खरपतवार और अन्य वनस्पतियों के औषधीय उपयोग का अध्ययन करना एवं किसानों को औषधीय फसलों के प्रति प्रोत्साहित करना है।

जिला प्रबंधक श्रीमती भदौरिया ने बताया कि प्रतिभागियों ने अश्वगंधा की विभिन्न किस्मों को देखा और उनकी खेती की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने अपराजिता, स्टीविया, और मोरिंगा फसलों की तकनीकों की भी जानकारी ली। इस दौरान आईटीसी कंपनी के प्रतिनिधि श्री मनीष पुरी गोस्वामी ने औषधीय उपयोग में आने वाली खरपतवारों और वनस्पतियों पर जानकारी दी।

श्री मनीष पुरी ने औषधीय फसलों की खेती की संभावनाओं और विपणन के अवसरों पर भी विस्तृत चर्चा की। औषधीय फसलों की खेती के लिए बाजार से जुड़ी जानकारी और मार्गदर्शन की आवश्यकता बताई। प्रतिभागियों ने औषधीय फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी और प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त किया। इस कार्यक्रम ने महिलाओं को परंपरागत खेती से आगे बढ़कर औषधीय फसलों की खेती की ओर प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का अनुरोध किया। भ्रमण के दौरान उद्यानिकी विभाग से श्री गुमान सिंह धाकड़ भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!