धार जिले के 39 मंडलो मे से 25 मंडलो के बूथ अध्यक्षो से रायशुमारी हुई, शेष रायशुमारी बुधवार को होगी
भाजपा संगठन में सबसे मजबूत इकाई बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति है – राजेंद्र गर्ग
धार। अमन चौहान। संगठन पर्व के अन्तर्गत धार नगर मण्डल के बूथ अध्यक्षो का निर्वाचन के उपरांत जिला भाजपा कार्यालय पर स्वागत किया गया एवं मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन में बूथ अध्यक्षो की रायशुमारी ली गई। जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों ने मण्डल अध्यक्ष हेतु तीन -तीन नाम एक पर्ची पर लिखकर दिए। इस दौरान नगर के सेनापति मंडल में मण्डल संगठन पर्व सहयोगियों राजेंद्र गर्ग और ठाकरे मंडल में मण्डल संगठन पर्व सहयोगियों नरेंद्र राठौर ने बूथ अध्यक्षो से रायशुमारी ली गई। मंगलवार को जिला कार्यालय में दोनों नगर मंडल की रायशुमारी अलग अलग समय आयोजित की गई जिसमें जिला कार्यालय मंत्री जगदीश जाट,जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा मनीष प्रधान विवेक गौड़ राजेश हारोड़ नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर और नितेश अग्रवाल मंचासीन रहे।
निर्वाचन सहयोगियों राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भाजपा संगठन में सबसे मजबूत इकाई बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति रहती है। इस लिए मंडल अध्यक्ष निर्वाचन में बूथ अध्यक्षो की रायशुमारी महत्वपूर्ण होती है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को जिले के 39 मंडलो मेसे 25 मंडलो के बूथ अध्यक्षो से रायशुमारी हो चुकी है 14 मंडल में रायशुमारी बुधवार को होगी।