सेंधवा और पानसेमल विस में दो नए मंडल का गठन, मंडल अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर रायशुमारी कल
सेंधवा। संगठन पर्व 2024 के तहत सेंधवा और पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में एक एक अलग मंडल का गठन किया गया है। अब बड़वानी जिले में संगठन की दृष्टि से 26 मंडल हो गए हैं। वहीं मंडल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु बुधवार को बूथ अध्यक्ष की रायशुमारी की जावेगी । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने दी।
अग्रवाल ने बताया कि सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में संगठन की दृष्टि से 6 मंडल में विभाजित होकर संगठन का कार्य किया जा रहा था । जिसमें सेंधवा ग्रामीण मंडल का क्षेत्र बड़ा होने से संगठन कार्य में परेशानी आ रही थी। जिसको लेकर ग्रामीण मंडल का विभाजन कर एक और मंडल गठन करने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले को वस्तुस्थिति बताई गई की सेंधवा ग्रामीण मंडल झोपाली से लेकर शाहपुरा तक फैला हुआ है। जिसमें 86 मतदान केंद्र है। क्षेत्र बहुत फैला हुआ है, जिसकी वजह से मंडल के कार्यकर्ताओं को कार्य करने में परेशानी व भागदौड़ अधिक करनी पड़ती है । जिलाध्यक्ष इंगले ने इस संबंध में प्रदेश संगठन को अवगत कराया। जिसे प्रदेश संगठन ने स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके साथ ही पानसेमल विधानसभा में भी जलगोन मंडल नया मंडल बनाया है। जिसमें 49 बूथ सम्मिलित हैं। इस प्रकार भाजपा संगठन की दृष्टि में जिले में कुल 26 मंडल हो चुके है। शाहपुरा नया मंडल बनने से अब सेंधवा ग्रामीण में 42 बूथ रहेंगे, वहीं नया शाहपुरा मंडल में 44 मतदान केंद्र रहेंगे। अग्रवाल ने बताया शाहपुरा मंडल बनने से अब कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्य करने में ज्यादा आसानी होकर कार्य में गति मिलेगी। शाहपुरा नया मंडल बनने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है ।
मंडल अध्यक्ष निर्वाचन के संबंध में बुधवार को होगी रायशुमारी
सेंधवा विधान सभा क्षेत्र के सभी मंडलों के अध्यक्ष निर्वाचन हेतु बूथ अध्यक्ष से अध्यक्ष निर्वाचन हेतु रायशुमारी की जावेगी। इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सामान्य बैठक लेकर विचार मंथन कर सर्व सहमति से अध्यक्ष बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया । बुधवार को मंडल अध्यक्ष निर्वाचन के लिए भाजपा के बूथ अध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई है । जिसमें पर्यवेक्षक द्वारा बूथ अध्यक्ष से रायशुमारी कर बंद लिफाफे में तीन नाम की पैनल बनाकर ऊपर भेजी जावेगी । जिसमें प्रत्येक बूथ के अध्यक्ष अपनी और से क्रम में तीन नाम की पैनल बना कर लिफाफे में डालेंगे । जिसे पर्यवेक्षक ऊपर भेजेंगे।